सभापति ने लापरवाह अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

 

जौनपुर। विधान परिषद की संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक सभापति आशुतोष सिन्हा की अध्यक्षता एवं सदस्य लाल बिहारी यादव एवं सुरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में सभापति ने लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई तथा प्रोटोकॉल का पालन न करने वाले अफसरों पर जमकर बरसे, उन्होंने ने सभी अधिकारियों को अपने कार्य मे सुधार लाने को कहा। 

एआरटीओ को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग एवं बिना परमिट की ट्रकों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाय।

आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व संग्रह के संदर्भ में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष मिश्रा को निर्देशित किया कि जनपद में किन क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई है, इसकी सूचीवार विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करायें। अधिशासी अभियंता विद्युत ए0के0 सिंह को निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर निर्धारित समय के भीतर खराब ट्रांसफार्मर बदलवा सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर एंटीवेनम इंजेक्शन अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और जितनी भी दवाइयां अस्पतालों में उपलब्ध है, उनकी सूची अस्पतालों में प्रदर्शित की जाए तथा जो दवाइयां उपलब्ध नहीं हैं उसकी सूची शासन को उपलब्ध कराई जाय जिससे ससमय दवाइयां अस्पतालों में उपलब्ध हो सके।
सभापति ने निर्देशित किया कि चकमार्ग काटने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। सभी जनपदस्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के सभी सांसद विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर अपने फोन में सुरक्षित रखे। इस दौरान समिति द्वारा विभिन्न लंबित प्रकरणों भूमि विवाद के संबंध में भी सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी अनुज झा, पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2599814649820807934

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item