दस्तक अभियान के तहत जागरूकता के लिए घर घर जन सम्पर्क जारी
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_414.html
जौनपुर। संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए और बीमारियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर सम्पर्क किया जा रहा है। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी में रविवार को आशा बहुओं ने घर घर सम्पर्क किया जिसमें उन्होंने लोगों से सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, शौचालय में शौच करने तथा शौच के पश्चात साबुन से हाथ धोने और घरों के आस-पास गड्ढों में मिट्टी भर देने का आह्वान किया।खुले में रखे टायर, गमले तथा कूलर में लगातार पानी न इकट्ठा न होने देने की बात कही। जानवरों के बाड़े घर से दूर रखने घास और झाड़ियों की नियमित साफ सफाई की बात कही।
आशा रेखा सिंह और केशरी यादव ने बताया कि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान के लिए उन्होंने पूरे गांव में भ्रमण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया है और प्रतिदिन 10 घरों को जाकर जन सम्पर्क कर रही हैं।जहां संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ -साथ खासी जुकाम, बुखार,क्षय रोगी, कुष्ठ रोगी, फाइलेरिया, कालाजार आदि के रोगियों के बारे में सूचना एकत्रित कर रही हैं। मच्छरों के प्रजनन वाले सम्भावित स्थलों तथा कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर रही हैं।