मुख्यमन्त्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग के नये सत्र का हुआ शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_40.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जौनपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ हो गया।
जनपद मुख्यालय स्थित जनक कुमारी इंटर कॉलेज में यह कोचिंग नि:शुल्क कोचिंग अपराह्न 3 से 6 तक संचालित हो रही है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सर्विसेज, नीट, जेईई के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए जनपद में यह सुनहरा अवसर है। उद्घाटन सत्र के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारीगण एवं जनककुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपनेश श्रीवास्तव, कोचिंग प्रभारी लालसिंह मौर्य के साथ ही विषय विशेषज्ञ डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. लाल साहब, डॉ. देवमणि दुबे सहित प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।