सीरिया में हुये बम ब्लास्ट में शहीद नागरिकों के लिये सूर—ए—फातेहा पढ़ी गयी
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_393.html
जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ शहर जौनपुर में जामिया इमानिया नासिरया के अध्यापक मौलाना सैय्यद मुब्बशिर हुसैन रिज़वी ने नौ मोहर्रम को नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे कहा कि शहादते इमाम हुसैन अलै. इन्सानों को यह हौसला देती है कि वह हर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। इमाम हुसैन ने ज़ुल्म के खिलाफ कर्बला के मैदान में शहादत देकर ज़ुल्म करने वालों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने का हौसला दिया है। इस मौके पर शिया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने दुनिया के तमाम इन्साफ पसन्द इन्सानों का आह्वान किया कि वोह हज़रत इमाम हुसैन अलै. की तालिमात का अनुसरण करते हुए हक़ का रास्ता अख्तियार करें। इमाम हुसैन अलै. की शहादत का ग़म पूरी दुनिया मनाती है। अल्लाह से हम सबको दुआ करनी चाहिए कि हम सबको हक़ की पहचान करने की सलाहियत हासिल हो सके। बाद नमाज़े जुमा मस्जिद में मौजूद नमाज़ियों ने नौहाख़ानी करते हुये सीरिया में बम ब्लास्ट में शहीद हुए लोगों की मग़फेरत की दुआ की फातेहा ख़ानी की।