समाजवादी कुटिया पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का मना जन्मदिन

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि आज हम सबके महबूब नेता अखिलेश जी का जन्मदिन है जिसे "लोक कल्याण दिवस" के रुप में मना रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर कोरोना काल में स्थापित हुई समाजवादी कुटिया अपनी स्थापना से ही लोक कल्याण के कार्यों में अनवरत प्रयासरत है। चाहे वह बच्चों को नि5शुल्क शिक्षा के साथ पौष्टिक आहार वितरित करना हो, दिव्यांग परिवार की मदद हो या अनुभव चौहान जैसे प्रतिभावान पहलवान को गोद लेना हो। उन्होंने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश जी के जन्मदिन को समाजवादी कुटिया पर "लोक कल्याण दिवस" के रूप में मनाया गया। इस मौके पर केक काटकर जहां हाईस्कूल उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया, वहीं बच्चों को बैग के साथ शिक्षण सामग्री देकर प्रतिदिन की तरह दूध, फल, बिस्कुट वितरित किया गया। श्री यादव ने कहा कि अखिलेश जी पर्यावरण इंजीनियर हैं। यह बात कुटिया के बच्चे भी जानते हैं। उन्होंने दो रोज पहले ही कहा कि हम सभी लोग भैया के जन्मदिन पर पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए पौधे भी लगाएंगे, क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए एशिया के सबसे बड़े पार्क-जनेश्वर मिश्र पार्क की स्थापना की थी। साइकिल वे का निर्माण किया था। जौनपुर के लोहिया पार्क समेत अनेक जिलों में पर्यावरण संतुलन के लिए पार्कों का निर्माण कराया था। हम सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु होने के साथ भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं। इस अवसर पर समाजवादी कुटिया के शिक्षक श्रीचंद्र जी, उमाशंकर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1998615877858449975

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item