एक घंटे में ग्यारह बार कटी बिजली, किसान हताश
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_389.html
जौनपुर। बारिश न होने से खेती किसानी पर संकट चल रहा है ओवरलोड होने के कारण बिजली की आंख मिचौली पूरे फार्म में चल रही है। मछलीशहर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति वाले बंधवा फीडर से आपूर्ति वाले गांवों में बुधवार की शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक कुल ग्यारह बार बिजली कटी पांच दस मिनट से ज्यादा बिजली रुक नहीं रही है। बिजली की इस आंख मिचौली से घरेलू काम बाधित हैं और खेतों की सिंचाई का आलम यह है कि दिन भर में पांच से आठ बिस्वा खेत की भी सिंचाई नहीं हो पा रही है।