आल इण्डिया शिया महासभा ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_384.html
जौनपुर। माह मोहर्रम चंद्र दर्शन के अनुसार 19—20 जुलाई से आरंभ होगा। इसी संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह को तहसीन शाहिद सभासद एवं जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया शिया महासभा के संयुक्त नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक इंतेज़ामिया कमेटी के सदस्य ने मोहर्रम से संबंधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि विद्युत व्यवस्था सायंकाल 6 से प्रातःकाल 6 बजे तक निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। सड़क मरम्मत, लाइट मरम्मत जनरेटर, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पहली मोहर्रम से ही सुनिश्चित की जाय। बड़े जुलूस के पीछे अत्याधुनिक एंबुलेंस एवं कोतवाली पर दमकल गाड़ी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इमामबाड़ा एवं दरगाह जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जाय। यदि कहीं विवादित मामला हो तो दोनों पक्षों से मिलकर पुलिस व जिला प्रशासन के आला अधिकारी समय से पहले ही निरीक्षण कर ले ताकि कोई विवाद उत्पन्न न हो। मोहर्रम कमेटियों एवं कांवड़ समितियों के पदाधिकारियों की एक समन्यवय समिति प्रशासन की देख—रेख में बना दिया जाय जिससे दोनों पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग समय-समय पर लिया जा सके। ज्ञापन देने वालों ने आग्रह किया कि उपरोक्त बिंदुओं पर गंभीरता से विचार कर संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को दिशा निर्देश निर्गत करें। इस अवसर पर इसरार हुसैन एडवोकेट, सैयद परवेज हसन, मुन्ना अकेला, नजमी जौनपुरी, इब्ने हसन शहजादे, मोहम्मद उमर, सैयद जीशान हैदर, सैयद लाडले जैदी, मिर्जा नदीम, मिर्जा हातिम हुसैन, हसीन अहमद, मोहम्मद रज़ा उर्फ मजनू आदि मौजूद रहे।