गूंगी युवती के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_370.html
जलालपुर। थाना क्षेत्र के पराऊगंज की एक नजदीकी एक गांव की निवासिनी गूंगी युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया गया कि शुक्रवार की दोपहर में करीब 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने पड़ोस की रहने वाली एक गूंगी युवती को बहका -फुसलाकर पास के एक खाली मकान मे लेकर गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के घर वाले युवती को खोजते- खोजते उसी मकान पर पहुंच गयें और दरवाजा खोलकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। परिजनों ने बताया कि युवती खून से लथपथ थी और दर्द से कराह रही थी और उस दरिंदे से अपने को छुड़ाने का प्रयास कर रही थी परंतु वह जबरन उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था गूंगी होने के कारण वह खुलकर चीख- चिल्ला भी नहीं पा रही थी।
युवती के घरवालों को देखकर अधेड़ ब्यक्ति सन्न रह गया और परिजनों को धक्का देकर वहां से भाग निकला।
पराऊगंज पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येन्द्र भाई पटेल ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना पीड़िता के स्वजनों ने दी है।
मामले की जांच की जा रही है।घटना सत्य पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जायेगी।
ReplyForward |