चरमराई बिजली व्यवस्था, सड़के हुई जान लेवा, जफराबाद विधायक ने जताई चिंता

जौनपुर। दो दिनों से भोर में हो रही बारिश ने शहर में चल रहे सीवर लाइन बिछाने के कार्य की गुणवक्ता की कलई खोल दी है नगर के सड़को पर जगह जगह जानलेवा होल हो गया है वही बिजली व्यवस्था चरमराने से उमसभरी गर्मी से जनता बेहाल हो गयी है। जिम्मेदार सब कुछ ठीकठाक बताकर बेशर्मी का चादर ओढ़ लिया है। योगी सरकार में जनता त्रस्त हो गयी है। 

इस विकराल जनसमस्या को देखते हुए जफराबाद के विधायक व पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस सड़को को खोदकर सीवर पाइप लाइन बिछाई गयी है वहां की सड़के तत्काल गुणवक्ता के अनुसार बनायी गयी होती तो आज यह स्थिति उत्पन्न न होती। उधर बिजली विभाग की खामियों के चलते जनता परेशान है। जगह जगह ट्रांसफारमर जल जाने के कारण शहरी इलाके की अवाम हवा पानी के लिए बिलबिला रही है वही ग्रामीण इलाके के किसान परेशान है। श्री राय ने बताया कि सरकार का सख्त आदेश है कि जिस जगह का ट्रांसफारमर जलता है वहां तुरंत बंदल दिया जाय जहां पर क्षमता बढ़ाना है वहां पर फौरन बढ़ाया जाय। लेकिन बिजली विभाग सरकार के आदेशो को दरकिनार कर दिया है जिसके कारण जनता परेशान हो रही है।   

Related

जौनपुर 453350770800420820

एक टिप्पणी भेजें

  1. सही कहा है विधायक जी ने गड्ढे जान ले लेंगे
    Ese तुरंत संज्ञान में लें अधिकारी

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item