शिक्षकों के अधिकारो पर चलाई जा रही कैची :अरविंद शुक्ला
बैठक में शिक्षको की बहुप्रतीक्षित मांगो यथा पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाति कैशलेश चिकित्सा , पदोन्नति, स्थानांतरण, प्रत्येक विद्यालय के लिए प्रधानाध्यापक एवम चौकीदार की व्यवस्था सहित अन्य मांगों का संज्ञान न लेने के कारण शिक्षको के आक्रोश को देखते हुए बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई तथा जनपद स्तर पर शिक्षक समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई ।
पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षको का शोषण और मानसिक दबाव डालकर निपुण लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता ।
जिलामंत्री रविचंद यादव ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बैठक कर ब्लॉक स्तर पर शिक्षक समस्याओं का संज्ञान ले और निराकरण में सहयोग करें ।
बैठक में लालसाहब यादव,वीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद दुबे,श्रीमती उषा सिंह,लक्ष्मीकांत सिंह, देशबंधु यादव, अनिल दीप चौधरी, सुनील यादव,मनोज यादव,राकेश पांडेय,संजय सिंह, धीरेंद्र यादव,विक्रम प्रकाश, पवन सिंह, संतोष सिंह, राकेश यादव,विष्णु तिवारी,राजेश पांडेय,राघवेंद्र मिश्र,अनिल सरोज,प्यारे लाल,अरुण यादव, सुधीर सिंह, अरुण सिंह,राजू सिंह, पाचूराम,अरुण सिंह, रणंजय सिंह,सेवालाल पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Sikshak Sangh jindabad.
जवाब देंहटाएं