रेहान की मौत से स्तब्ध हैं परिजन

रविवार सुबह रेहान का शव नहर में मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हमेशा खुश रहने वाले रेहान की हत्या उसके पिता द्वारा किये जाने से परिवार सहित पूरा गांव स्तब्ध है। रेहान की बड़ी बहन आसिया और छोटे भाई फैजान के सिर से मां का साया पहले ही उठ चुका था। कथित तौर पर बच्चों की देखभाल परिजन के अलावा गांव की ही उसकी बूआ और फूफा अजमल करते थे। हत्यारोपी निसार अभी कुछ दिन पहले सउदी अरब से कमाकर घर आया था जबकि उसका एक भाई मुम्बई तथा दो घर पर रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को ही निसार अपने बच्चों को ले जाकर मारने की बात कर रहा था। बच्चों को जब वह अपने साथ ले जाने लगा तो लोगों ने बच्चों को उसके साथ जाने से रोक लिया तब रेहान ने कहा कि अगर अब्बू हमें मारेंगे तो मैं छुड़ाकर भाग जाऊंगा।

Related

जौनपुर 6006620616312108371

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item