कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये हुआ रवाना
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_334.html
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के सादीगंज मोहल्ला स्थित चौरा माता मंदिर से शोभायात्रा की शक्ल में नगर भ्रमण करते हुए चुंगी चौराहा पर कांवरिये नाचते हुए पहुंचे जहां से बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। इसके पहले शनि भोजवाल निवासी मोहल्ला सादीगंज के नेतृत्व में सुबह साढ़े 10 बजे चौरा माता मंदिर गोला मंडी बरईपार चौराहा से सुजानगंज चौराहा, बादशाहपुर चौराहा होते हुए नगर के मध्य से चुंगी चौराहे पर उक्त शोभायात्रा लगभग 2 बजे पहुंचा। शोभायात्रा में कांवरियों के साथ ही हिन्दू संगठन के लगभग 100 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद कांवरिये अपने निजी साधन से सुलतानगंज बैजनाथ धाम के लिए प्रस्थान किये जहां से गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे।