ट्रेनिंग काउंसलर का हुआ जोरदार स्वागत
जौनपुर की सभी तहसीलों से मिलाकर 14 स्काउट गाइड ने राज्यस्तरीय ट्रेनिंग काउंसलर कोर्स में प्रतिभाग किया जिसमें सफलता प्राप्त करने के बाद ज्ञानचन्द चौहान ने बताया कि समस्त विद्यालय में जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, मदरसा बोर्ड सहित अन्य में स्काउट गाइड को पूर्ण रूप से प्रशिक्षण देने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया था। ट्रेनिंग को सफलता प्राप्त करने के बाद पूरी टीम को जनपद में पधारने पर जनपद कार्यकारिणी ने भव्य स्वागत किया।
जिला मुख्यायुक्त डॉ रणजीत सिंह, राकेश मिश्र DOC, जिला सचिव अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव, मुख्यालय आयुक्त डॉ शैलेंद्र सिंह सहित संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने स्वागत किया। ट्रेनिंग करने वालों में ज्ञानचंद चौहान, अजय चौहान, सुनील यादव, मनोज विश्वकर्मा, धर्मराज विश्वकर्मा, अंबुज सिंह, रोहित विश्वकर्मा, निसार अहमद, स्काउट विंग, गाइड विंग की सोनम गुप्ता, शालू दुबे, खुशबू मौर्य, यास्मीन बानो, शिक्षा सिंह आदि प्रमुख रहे।