शिक्षा माफियाओ ने उजाड़ दिया नागेश विश्वकर्मा का कुनबा! पत्नी व तीन बच्चो के साथ मौत को लगाया गले
नागेश विश्वकर्मा के तीनो बच्चो की फाइल फोटो |
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव के निवासी नागेश विश्वकर्मा ने बुधवार को पत्नी राधिका , बेटी निकेता,बेटा आदर्श और तीन वर्षीय मासूम बेटी आयुषी का कपड़े से गला घोंटकर मौत के घाट उतार कर खुद कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। यह हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई,यह सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मौके पर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस को मौके से कई साक्ष्य मिले है , जिसमें एक पतली कापी में नागेश विश्वकर्मा द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल में कई चीजे मौके से मिली है जिसमें एक पतली कापी मिली जिसे चेक करने पर मृतक नागेश द्वारा लिखा गया है कि वह अपने पत्नी और बच्चो की हत्या का खुद जिम्मेदार है। उसने आगे लिखा है कि मैने भानुप्रताप विश्वकर्मा पुत्र बंशराज निवासी सलारपुर थाना नेवढ़ियां के माध्यम से शिव आसरे सिंह पुत्र स्व0 सरजू सिंह को काकोरी थाना जलालपुर जिनका सरजू प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। उस स्कूल में चपरासी की नौकरी के लिए सात लाख रूपये दिया था। उन्होने न तो नौकरी दी न ही पैसा वापस कर रहे है जिसके कारण हमने यह कदम उठाया है।
एएसपी ग्रामीण ने कहा कि मृतक के भाई त्रिभुवन विश्वकर्मा की तहरीर व मौके से मिले सुसाइड नोट को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करके दोनो आरापियो को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।