प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों के साथ की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_328.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार की शाम प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में दृष्टि अभियान के तहत व्यापारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान बाजार, कस्बा व गली के व्यापारियों को अपनी अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाजार व क्षेत्र में लूट जैसे अपराधों के रोकथाम के लिये दुकानों में कैमरा लगाना सुरक्षा के दृष्टिगत अति आवश्यक है। इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बाबूलाल राय, हेड कांस्टेबल सुहेल अहमद, गोगा, मो. आज़ाद, चन्द्रशेखर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, रवि हलुवाई, नसीम आदि मौजूद रहे।