वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें
इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जनपद स्तरीय यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय यातायात निरीक्षक द्वारा लिया गया। छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अध्यापक अध्यापिका को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला जी ने कहा की कोई भी कार्य प्रभाव या स्वभाव दो तरीके से होता है किंतु प्रभाव से किया गया कार्य अस्थाई होता है और स्वभाव से किया गया कार्य स्थाई रूप से मानव की स्मृति बन जाती है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि आप अपने घरों में ,अपने आसपास, अपने परिचित ,शुभचिंतकों सभी को सुगम यातायात के लिए जागरूक करें ।दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय फोन पर बात ना करें। अगर चार पहिया वाहन पर बैठे हैं तो ड्राइवर को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करें ।सड़क पार करते समय यातायात के नियमों का पालन करें । यदि इन सब बातों को अपने रोजमर्रा की आदत में शामिल कर लेंगे तो देश में सड़क दुर्घटना की होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के वरिष्ठअध्यापक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं ,अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक विजेंद्र प्रसाद ने किया।