चोरी की योजना बना रहे चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_321.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना लाइन बाजार के मार्गदर्शन में दीपक सरोज पुत्र रामधनी सरोज निवासी सीहीपुर थाना लाइन बाजार, विशाल सेठ पुत्र सुनील सेठ निवासी पाली थाना मड़ियाहूं, रवि यादव पुत्र राजेश यादव निवासी पालपुर थाना लाइन बाजार एवं आकाश सेठ पुत्र मेवा लाल सेठ निवासी जमालापुर थाना रामपुर को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उपरोक्त के पास से 2 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 2 जिदा कारतूस 315 बोर, 28800 रुपये, सफेद/पीली धातु के जेवर बरामद हुये। इनको क्षेत्र के नेहरु बाल उद्यान स्कूल के पास रेलवे लाइन के किनारे खन्डहर मकान के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर उपरोैक्त सभी को चालान न्यायालय भेज दिया यगा।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आशुतोष गुप्ता, उ0नि0 सुधीर कुमार, हे0का0 कमलेश पाण्डेय, हे0का0 मनीष सिंह, का0 विश्वास यादव, उ0नि0 मनोज सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 दिब्य प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम, उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 विनय सिंह, हे0का0 औरंगजेब खान, का0 अमित यादव, का0 सुनील यादव सर्विलांस टीम शामिल रहे।