कारगिल विजय दिवस पर व्याख्यान का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_308.html
जौनपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बुधवार को 98 यूपी बटालियन के निर्देशन में तिलकधारी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों व अन्य छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं देश सेवा का जज्बा पैदा करने के लिये व्याख्यान का आयोजन किया गया। कारगिल लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मेजर रजनीश सिंह, लेफ्टिनेंट जितेश सिंह सहित बटालियन के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।