वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_304.html
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की महिला ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि वह गलत तरीके से उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ काफी दिनों से बलात्कार करता रहा। इस संबंध में महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया।
पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मामला पंजीकृत कर इसकी जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धारा 376, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत करते कर लिया। आरोपी अमित गुप्ता उर्फ बाबू पुत्र स्व. पप्पू गुप्ता निवासी मंडी नसीब खा को निरीक्षक रमेश यादव ने सहयोगी जवानों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है।