सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी ने जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग, जौनपुर-वाराणसी मार्ग, जौनपुर-सुल्तानपुर मार्ग जौनपुर-मछलीशहर मार्ग सहित मुख्य लिंक मार्गो पर साइनेज बोर्ड, अंधा मोड़ पर सतर्कता बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर लगाने, रोड के बीच में लगे सभी इलेक्ट्रिक पोल हटाने, डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने एवं जनपद में जहां भी ब्लैक स्पॉट्स हैं उन्हें चिन्हित करने तथा एक विशेष कार्य योजना बनाकर इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिया। सिकरारा, बदलापुर सहित जनपद के कई स्थलों पर जहां विगत 01 वर्ष में अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जहां जो भी खामियां पाई जा रही हैं, उनका त्वरित निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें और आवश्यकता होने पर पुलिस प्रशासन की भी मदद ले।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि दुर्घटना की सूचना किसी भी माध्यम से प्राप्त होने पर एंबुलेंस कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं जिससे गोल्डन आवर में घायलों को उपचार उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि वे ड्राइविंग करते समय हेलमेट पहने, सीटबेल्ट लगाएं तथा यातायात नियमों का पालन करें। एनएचएआई के सहायक अधिशासी अभियंता की बैठक में अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई एवं उन्हें स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6505285666058011127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item