बारहवी मोहर्रम का निकला तीजा का जुलूस

 खेतासराय(जौनपुर)।सुन्नी समुदाय का बारहवीं मोहर्रम का तीजा का जुलूस सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया । जुलूस के मद्देनजर मुख्य मार्ग दों घण्टे तक यातायात डाइवर्ट रहा । सुरक्षा के कड़े घेरे में जुलूस इमामबाड़ा पहुँचने पर ताजियेदारो ने फ़ातिहा पढ़ा । मोहर्रम के अंतिम जुलूस के चलते लोगों का हुजूम उमड़ा रहा ।


शहीदी चौक पर सभी ताजियेदार तबल बजाते हुए पहुँचे, यहाँ से जुलूस इमामबाड़ा के लिए निकला । इस दौरान ताजियेदार अलम के साथ तबल बजाते हुए चल रहे थे । जुलूस इमामबाड़ा पहुँचने पर ताजियेदारो फ़ातिहा पढ़ा, फ़िर सभी अपने चौक वापस लौट गए । ट्रैफ़िक को देखते हुए प्रशासन ने दस बजे से बारह बजे तक रुट का डाइवर्जन किया था । दोपहर दो बजे तक कार्यक्रम समाप्त हो गया ।
जुलूस का संचलान कर रहे मो असलम खान ने प्रशासन, पुलिस और नगर पंचायत का आभार जताया । सुरक्षा की दृष्टि से एसएचओ राजेश यादव पुलिस बल के साथ चौकस दिखे । इस मौके पर प्रमुख रूप से महमूद खान, मो रज़ा, सरफराज खान, परवेज़ अंसारी, तबरेज़ ,सलीम अंसारी, इलियास मोनू सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।

Related

जौनपुर 6593441080600148054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item