जौनपुर ने एक योग्य पुलिस अधिकारी को खो दिया : मुन्ना
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_257.html
जौनपुर। पूर्व डीजीपी के भाई एवं एडिशनल एसपी सुधाकर यादव जी के आकस्मिक निधन पर दुःख जताते हुए शहर कांग्रेस कमेटी के सब्जी मंडी स्थित कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि जौनपुर ने एक योग्य पुलिस अधिकारी को खो दिया है। पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के छोटे भाई सुधाकर यादव के आकस्मिक मृत्यु से निशब्द हूं जो कि एक मिलनसार और योग्य अधिकारी के रूप में जाने जाते थे, जो बीत गया उसे दोबारा तो नहीं लाया जा सकता मेरी आत्मीय सहानुभूति शोकाकुल परिवार के साथ हैं! भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें!
इस शोक सभा में जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़, शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम, रामनगर प्रधान धीरेन्द्र बहादुर सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, दयासागर राय, नीरज राय, नेसार इलाही, अमन सिन्हा, मुकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे!