सृष्टि केसरवानी ने जीता स्कूटी तो सुनील को मिला कलर टीवी
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_251.html
जौनपुर। नगर के एक होटल में न्यू चन्दन ज्वेलर्स ने रविवार को वार्षिक लकी ड्रा आयोजित किया जहां सृष्टि केसरवानी ने प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी जीता। साथ ही दूसरा पुरस्कार सुनील तिवारी ने कलर टीवी के रूप में जीता तो कमलेश विश्वकर्मा ने डिनर सेट तृतीय पुरस्कार के रूप में पाया। इसके पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रामसूरत मौर्या प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।
इसके बाद प्रतिष्ठान के संचालक सूरज सेठ ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही उपस्थिति लोगों को भी उन्होंने प्रतिष्ठान की ओर से उपहार भेंट किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सलमान शेख एवं राहुल चंद्रा ने उपस्थित लोगों को आनन्ददित किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया। इस अवसर पर गोपाल सेठ, स्वराम शर्मा, राहिल शेख, अवनीश चतुर्वेदी, सुमित साहू, कुलदीप कुमार, सारिक खान, सुजीत कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित है। अन्त में श्रद्धा सेठ ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।