वृक्षारोपण से ही सृष्टि का अस्तित्व रहेगा कायम: प्रो. अरविंद सिंह
तत्पश्चात पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण का महत्व' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।भूगोल की विभागाध्यक्ष डॉ.नीलम सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में समझाया।उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।वृक्ष जीवन के आधार हैं जो मानव के साथ-साथ जीव -जंतुओं के लिए भी उतने ही उपयोगी हैं। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वर्मा ने किया।डॉ वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान है। इसलिए इनकी देखभाल करनी चाहिए। शिक्षकों। इस अवसर पर डॉ .पंकज सिंह- विभागाध्यक्ष बी.एड ., डॉ. लालमणि प्रजापति ,कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आलोक प्रताप सिंह 'विसेन', डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ.विकास यादव, डॉ.जितेंद्र कुमार ,कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह,अखिलेश सिंह, गंगा सिंह, राजेश सिंह आदि शिक्षक,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।