जानिए प्रधान संघ ने किस युट्यूबर के खिलाफ खोला मोर्चा
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा प्रधान संघ ने जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में युट्यूबर फर्जी पत्रकार के खिलाफ शनिवार को थाने पहुँच तहरीर दिया। कार्रवाई न करने पर विकास कार्य ठप्प करने की चेतावनी दी। उधर संघ के साथ थाने पहुँचे मारपीट के आरोपी प्रधान को थानाध्यक्ष ने शांतिभंग में चालान कर दिया। विकास खण्ड के दर्जनभर से अधिक ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक पर बैठक कर संघ के नेतृत्व में थाने पहुँचे। ब्लॉक उपाध्यक्ष चंचल सिंह ने कहा कि गांव में हुए विकास कार्य के खामियों की जांच करना नियुक्त जांच अधिकारी का काम है न कि पनप रहें युट्यूबर पत्रकारो का काम । प्रधानों ने आरोप लगाया कि उनसे अवैध पैसा मांगा जाता है न देने पर फर्जी बीडीओ बनाकर प्रचारित किया जाता है। संघ ने बीते शुक्रवार को भटपुरा गांव के प्रधान मनोज यादव के प्रतिनिधि श्यामविहारी गौतम के हाथ से मनरेगा फाइल झीनकर उसके साथ मारपीट किया जाना तथा पुलिस द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई किया जाना प्रधानों के अधिकार का हनन है। उधर संघ के साथ थाने गए आरोपी ग्राम प्रधान को थानाध्यक्ष ने हिरासत में लेते हुए दूसरे पक्ष की तहरीर लिया। इस दौरान प्रधान राहुल सिंह, गुड्डू यादव, राजेंद्र प्रसाद, बबलू चौहान, मनीलाल यादव, कुंदन सिंह, अवनीश सरोज, प्रभाकर, दिव्यम सिंह, राजेश गौतम, कमलेश यादव, रजनीश, भीम चौहान, विजयबहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।