सायमा खान की पुण्यतिथि पर मरीजों को किया गया फल वितरण
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_210.html
जौनपुर। सायमा खान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज जिला अस्पताल में मरीजों में फल वितरित किया गया| व्यापारी नेता व कैमिस्ट & ड्रगस्टिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद की पुत्री सायमा खान की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था द्वारा जिला अस्पताल सदर जौनपुर में भर्ती मरीजों को फल औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी . दवा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह , डॉ बी एस उपाध्याय के हाथो वितरित किया गया| इसके पहले शाही ईदगाह स्थिति यतीमखाना व तारापुर के मदरसे मे हजरत मौलाना वसीम शेरवानी ने दुआ कराईं।
इस अवसर पर , अरुण त्रिपाठी, डॉ अजीत कपूर, मनोज चतुर्वेदी, डॉक्टर मदन मोहनवर्मा, राकेश श्रीवास्तव, बंशीधर मौर्या, संजीव सिंह, प्रशांत मौर्य ,अखिलेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, प्रशांत मौर्य, गोपीचंद साहू,सुनील साहू ,शकील मंसूरी ,डॉक्टर शिवानंद अग्रहरी, कौशल त्रिपाठी,आदि लोग उपस्थित रहे|