मृत को जिन्दा बताकर फर्जीवाड़ा करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_20.html
जौनपुर। मृतका को जिन्दा बताकर परिवार के अन्य सदस्यों के हिस्से की जमीन हड़पने की नियत से नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कार्यालय जौनपुर को गुमराह करके फर्जी दस्तावेज बनाकर नक्शा पास करने के मामले में न्यायालय गम्भीर हो गया। बता दें कि उक्त मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ला का है। शिकायतकर्ता दिलीप जायसवाल हैं जिनके अनुसार मोहल्ले के ज्ञानशिला पत्नी स्व. रामचन्दर एवं मनीष पुत्र स्व. रामचन्दर ने 19 वर्ष पहले मृत फूलपत्ती देवी पत्नी विश्वनाथ को जिन्दा बताकर उपरोक्त कार्य किया है। फिलहाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 11 में 156 (3) के तहत प्रस्तुत शिकायत पर विद्वान न्यायाधीश प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार को आदेशित किया कि उपरोक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करें। साथ ही नियमानुसार विवेचना करते हुये न्यायालय को भी अवगत करायें।