त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_180.html
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में वेष प्रतियोगिता हुई जहां शिशु वर्ग में बहन आस्था साहू प्रथम, अनन्या विश्वकर्मा द्वितीय, आकांक्षा प्रजापति तृतीय, चतुर्थ—पंचम कक्षा से बहन गौरी जायसवाल प्रथम, रिया यादव द्वितीय, श्रेया सिंह तृतीय, जूनियर में बहन काव्या विश्वकर्मा प्रथम, श्रद्धा साहू—अमन यादव द्वितीय तथा हाईस्कूल में बहन प्रतिभा मोदनवाल प्रथम, रिया यादव द्वितीय, भैया रौनक तृतीय स्थान प्राप्त किये। निर्णायक मण्डल में सीमा राय एवं प्रतीक्षा रहीं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।