इमाम हुसैन की शहादत ने इंसानियत के मेयार को बुलन्द कर दिया: डा. अबरार

 जौनपुर। माह ए मोहर्रम में पूरी दुनिया में ग़मे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम मनाया जाता है। जनपद में मजलिसों, जुलूसों का आयोजन प्रातःकाल से लेकर मध्य रात्रि तक मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हो रहा है। इस क्रम में शेख़ नूरुल हसन मेमोरियल सोसाइटी कार्यालय में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम में मजलिस का आयोजन शेख़ अली मंज़र डेज़ी की तरफ से किया गया। जिसको ख़ेताब करते हुए मशहूर ज़ाकीरे अहलेबैत (अ.स.) डा. अबरार हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत ने इंसानियत के मेयार को बुलन्द कर दिया। पूरी दुनिया में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का ग़म मनाया जा रहा है। हम सबको मोहर्रम के जरिये कुर्बानी का जज़्बा हासिल करना चाहिये। मजलिस में मोहम्मद नईम हैदर ने नौहाख़ानी की। इस मौके पर मो. अजहर अब्बास, मो. वसीम हैदर, नईम हैदर‌, नासिर रज़ा गुड्डू, सोनी अक़ील, सिकंदर इकबाल, जाफर अब्बास, आसिफ आब्दी, नन्हे, संदीप यादव, जावेद, बिल्लू आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 2924003196509044350

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item