आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से आशियाना हुआ जमींदोज
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_15.html
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के लखौंवा में बीते रविवार की रात आंधी—तूफान के साथ जमकर हुई बारिश के चलते काफी जनहानि हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालजी यादव का मकान जमींदोज हो गया। इस हादसे में जहां कोई जन—हानि नहीं हुई, वहीं गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। यह देख मौके पर काफी लोग जुट गये जिन्होंने प्रशासनिक व पुलिस विभाग को इस हादसे से अवगत कराया। पीड़ित लालजी यादव के अनुसार उक्त मकान उनके परिवार का पुश्तैनी है जिसमें कई भाइयों का परिवार रहता है। मूसलाधार बारिश के साथ जमकर चली आंधी में उक्त मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। इस हादसे में गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।