टीडी कालेज की दो पूर्व छात्राएं यूजीसी जेआरएफ के लिये चयनित
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_114.html
जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के अंग्रेजी विभाग की दो पूर्व छात्राएं नीतू राय व शालिनी सिंह ने एन.टी.ए. द्वारा जून 2023 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट-जेआरएफ परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विभाग समेत पूरे महाविद्यालय का नाम रौशन किया। दोनों छात्राएं नेट के लिए पहले ही अर्ह हो गई थीं परंतु जेआरएफ के लिए वे लगी रहीं। बहुत ही सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आकर अंग्रेजी विषय में जेआरएफ के लिए इनका चयनित होना निश्चय ही बड़े गौरव की बात है। इनकी सफलता बहुत से विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इस आशय की जानकारी प्रो. वन्दना दूबे प्रभारी अंग्रेजी विभाग ने दी है।