पूर्वांचल और बिहार के कुशल योग्य प्रतिभाशाली होते हैं सीमैन : जनार्दन डी
इस दौरान मिलिंद कैडलगावकर ने कहा कि ,वाराणसी में कार्यालय खुलने से बिहार के कई तथा पूर्वांचल के लगभग 17 जिले के सीमैन इस कार्यालय से लाभान्वित होंगे। इसके आलावा जागरूकता बढ़ने पर कार्यालयों की संख्या में इजाफा भी किया जाता रहेगा ताकि लाभार्थियों को लंबी दूरी तय कर कार्यालयों पर ना पहुंचाना पड़े। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि जनार्दन डी असिस्टेंट जनरल मैनेजर फ्लीट मैनेजमेंट ने कहा कि , पूर्वांचल उत्तर प्रदेश और बिहार क्षेत्र के युवा नाविक क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं। इस क्षेत्र के कुशल योग्य युवा काफी प्रतिभाशाली होते हैं। सुरेश सोलंकी नुसी ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी ने डिजिटल डिस्पले के माध्यम से सीमेन को मिलने वाले लाभ शिक्षा स्वास्थ्य पीएफ के बारे में बताए। विजय प्रकाश यादव ने कहा कि, पूर्वांचल और बिहार सीमेन इस समस्या का समाधान इसी ब्रांच से होगा। इस मौके पर अजय सिंह एडवोकेट , राकेश सिंह , महेन्द्र नाथ , कैप्टन करन मदन , विनोद शुक्ला सुभाष चन्द्र दुबे समेत हजारों सीमेन लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम के संचालन प्रकाश चंद ठाकुर ने मुंबई से आए हुए अतिथि और पूर्वांचल और बिहार के सीमैंन को आभार व्यक्त किया ।