जल संरक्षण समय की मांग है

 जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत ’’कैच द रेन’’ (वर्षा के प्रत्येक बूंदों का संरक्षण) के संबंध में बैठक हुई जहां बताया गया कि कैच द रेन अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्षा ऋतु में वर्षा के प्रत्येक बूंदों के संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना है। 

जिलाधिकारी ने वन विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समन्वय स्थापित कर एकीकृत कार्ययोजना बनाकर जल संरक्षण की दिशा में कार्य करेंं वर्तमान में जल संरक्षण समय की मांग है। ऐसे में समस्त विभाग स्वयं के स्तर से शिक्षा, संचार सहित अन्य माध्यमों से जल शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें। अमृत सरोवर की प्रगति पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत सरोवर से संबंधित अवशेष कार्य तीव्र गति से पूर्ण करें और जल संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें जिससे शासन की मंशानुरूप जलशक्ति अभियान को साकार रूप दिया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 389866534029765705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item