दबंगों ने धरिकार बस्ती जाने वाले रास्ते का खड़ंजा उखाड़ा
https://www.shirazehind.com/2023/07/blog-post_1.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव की धरिकार बस्ती निवासी महिला ने गांव के कुछ दबंगों पर खड़ंजे की ईंट उखाड़कर रास्ता बंद कर देने का आरोप लगाया है। उक्त गांव निवासी प्रेमशीला देवी पत्नी दरगाही धरिकार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के अली राजा, मुस्तफा, मकबूल, मुस्तक़ीन सहित अन्य लोगों ने धरिकार बस्ती जाने वाले रास्ते को उखाड़कर फेंक दिया। प्रेमशीला के विरोध करने पर घर फूंकने तथा मारने—पीटने की धमकी दिया। वहीं इस घटना से क्षेत्र में काफी तनाव व्याप्त हो गया है।