60 मामले में से 7 का मौके पर निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2023/07/60-7.html
जौनपुर। शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने बारी-बारी से शिकायतें सुनी और सम्बन्धित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये।
इस दौरान कुल 60 मामले आये जिसमें से 07 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष मामलों को सम्बन्धित विभाग को समयबद्व तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया।
इस प्रकार मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष जमीन विवाद, मार्ग, पीएम सम्मान निधि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकरियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांचकर उनको निस्तारित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरियादियों की शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रुचि लेकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
भूमि संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर जाकर त्वरित निस्तारण करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि पत्थरगडडी तोडने वाले पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करें।
इस अवसर उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, तहसीलदार सदर पवन सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।