जमीनी विवाद में पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/07/4.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बैजाबाद गांव में गुरुवार को आबादी की जमीन के विवाद में दो पक्षों में काफी तनाव की स्थिति हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गांव निवासी राम नारायण चौहान तथा अरुण चौहान के बीच एक जमीन का विवाद बहुत दिनों से चल रहा है। बताया जाता है कि उक्त जमीन को लेकर पूर्व में सुलह भी हो गया था परंतु फिर एक बार दोनों पक्षों के बीच कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी का शांति भंग में चालान किया गया।