सपा नेता के पिता, भाई सहित 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
https://www.shirazehind.com/2023/07/3_27.html
जौनपुर। मारपीट के दौरान लगी चोट से हुई मौत के मामले को गम्भीरता से लेते हुये न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश सिविल न्यायालय जौनपुर द्वारा बक्शा थाना पुलिस को दिया गया जिसमें कहा गया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना करके न्यायालय को अवगत कराया जाय। इस पर पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के उटरू खुर्द निवासी राजाराम पुत्र रामलखन, वरूण पुत्र राजाराम एवं सुबाष पुत्र बाबू राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया।बता दें कि पुरानी रंजिश को लेकर उपरोक्त लोगों ने बीते 7 मार्च 2023 को उक्त गांव निवासी बासू यादव को मारपीट दिया जिसके चलते हृदय रोग से ग्रसित वृद्ध की मौत हो गयी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे हताश व निराश परिजनों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मामले की गम्भीरता को देखते हुये सीजेएम कोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने राजाराम, वरूण एवं सुबाष के खिलाफ उपरोक्त धारा में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। बता दें कि आरोपी राजाराम समाजवादी पार्टी के नेता अरूण यादव के पिता और दूसरे आरोपी वरूण उनके भाई हैं।