उत्तर प्रदेश में लगायें जायें 35 करोड़ पौधे
https://www.shirazehind.com/2023/07/35.html
जौनपुर। प्रदेश में इस बार पौधरोपड़ अभियान के तहत कुल 35 करोड़ पौधे लगायें जायेंगे। 22 जुलाई को 30 करोड़ एवं 15 अगस्त को 05 करोड़ पौधे लगाये जाने है। शासन द्वारा पौधरोपड़ अभियान को उत्सव को रूप में मनायें जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद को 52 लाख 13 हजार 6 सौ 80 पौधे लगाये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सन्दर्भ में जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के द्वारा लगातार अधीनस्थों के साथ बैठक कर निर्देश देने के साथ-साथ की गयी तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया है कि पौधरोपड़ के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ले, इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने बताया है कि इस बार सभी सरकारी कर्मचारी भी 01-01 पौधे लगायेंगे जिसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को तैयारी करने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया है कि पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की जाये। इस कार्यक्रम की निगरानी हेतु शासन के द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
वृक्षारोपण के दिन जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, एन0एस0एस व एन0सी0सी0 कैडेटो व विभिन्न एन0जी0ओ0, नागरिक संगठनों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, व्यापार मण्डल, एफपीओ, सिविल सोसाइटी द्वारा प्रतिभाग किये जाने का आवाह्न किया हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि कम से कम 01 पौधा अवश्य लगाये और उसे सुरक्षित रखे।
स्कूल कालेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी कार्यक्रम से जोड़कर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाये।
जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की व्यवस्था की गई है। जौनपुर जनपद में आवंटित वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफलता हेतु सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर के कार्यालय वन विहार में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम में निम्न मोबाईल नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है तथा वृक्षारोपण तिथि को वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगे समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट समय-समय पर सूचना उपलब्ध करायेंगे।
वन विभाग जौनपुर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0- 05452-261162, वन विभाग जौनपुर के कन्ट्रोल रूम का ई-मेल ddsfd_jpr@yahoo.co.in] प्रभागी य निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग जौनपुर- 7839435178, 8887795063, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जौनपुर- 9839097851, उप प्रभागीय वनाधिकारी, शाहगंज-9450539693, आशुलिपिक-7839425300 संगणक/कम्पाईलर- 9807582752, वनरक्षक (कम्प्यूटर आपरेटर)- 8874116955, कम्प्यूटर आपरेटर- 9936276425 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है और आने वाली समस्याओं का निराकरण करा सकते है।
डीएफओ ने अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपड़ के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें वन विभाग को 1471100, ग्राम्य विकास विभाग को 2197000, राजस्व विभाग को 184000, पर्यावरण विभाग को 234000, जलशक्ति विभाग को 10000, पंचायतीराज विभाग को 222000, आवास विकास विभाग को 5000, औद्योगिक विकास को 5000, नगर विकास को 24000, लोक निर्माण को 10000, रेशम विभाग को 21000, कृषि विभाग को 440000, पुशपालन विभाग को 7000, सहकारिता विभाग को 9800, उद्योग विभाग को 9000, विधुत/ऊर्जा विभाग को 3780, माध्यमिक शिक्षा को 13000, बेसिक शिक्षा को 22000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 19000, श्रम विभाग को 2400, स्वास्थ विभाग को 7000, परिवहन विभाग को 2300, रेलवे विभाग को 9000, रक्षा विभाग 4000, उद्यान विभाग को 271000, पुलिस/गृह विभाग 6300 कुल 5213680 पौधरोपड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया है कि पौधरोपड़ के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों पूर्ण कर ले, इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने बताया है कि इस बार सभी सरकारी कर्मचारी भी 01-01 पौधे लगायेंगे जिसके लिए सभी विभागाध्यक्षों को तैयारी करने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिया है कि पौधों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग की जाये। इस कार्यक्रम की निगरानी हेतु शासन के द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
वृक्षारोपण के दिन जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थाएं, एन0एस0एस व एन0सी0सी0 कैडेटो व विभिन्न एन0जी0ओ0, नागरिक संगठनों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, व्यापार मण्डल, एफपीओ, सिविल सोसाइटी द्वारा प्रतिभाग किये जाने का आवाह्न किया हैं।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि कम से कम 01 पौधा अवश्य लगाये और उसे सुरक्षित रखे।
स्कूल कालेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी कार्यक्रम से जोड़कर बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया जाये।
जनपद को सेक्टर व जोन में विभाजित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की व्यवस्था की गई है। जौनपुर जनपद में आवंटित वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफलता हेतु सामाजिक वानिकी प्रभाग, जौनपुर के कार्यालय वन विहार में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम में निम्न मोबाईल नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है तथा वृक्षारोपण तिथि को वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगे समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी नामित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट समय-समय पर सूचना उपलब्ध करायेंगे।
वन विभाग जौनपुर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नं0- 05452-261162, वन विभाग जौनपुर के कन्ट्रोल रूम का ई-मेल ddsfd_jpr@yahoo.co.in] प्रभागी
डीएफओ ने अवगत कराया है कि जनपद के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपड़ के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें वन विभाग को 1471100, ग्राम्य विकास विभाग को 2197000, राजस्व विभाग को 184000, पर्यावरण विभाग को 234000, जलशक्ति विभाग को 10000, पंचायतीराज विभाग को 222000, आवास विकास विभाग को 5000, औद्योगिक विकास को 5000, नगर विकास को 24000, लोक निर्माण को 10000, रेशम विभाग को 21000, कृषि विभाग को 440000, पुशपालन विभाग को 7000, सहकारिता विभाग को 9800, उद्योग विभाग को 9000, विधुत/ऊर्जा विभाग को 3780, माध्यमिक शिक्षा को 13000, बेसिक शिक्षा को 22000, प्राविधिक शिक्षा को 5000, उच्च शिक्षा को 19000, श्रम विभाग को 2400, स्वास्थ विभाग को 7000, परिवहन विभाग को 2300, रेलवे विभाग को 9000, रक्षा विभाग 4000, उद्यान विभाग को 271000, पुलिस/गृह विभाग 6300 कुल 5213680 पौधरोपड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।