300 वर्ष पुराने शिव मन्दिर में दूध पिये नन्दी महाराज
https://www.shirazehind.com/2023/07/300.html
राजन प्रजापतिमहराजगंज, रायबरेली। स्थानीय क्षेत्र के टूक गांव के एक शिव मंदिर में दूध पीते नंदी की प्रतिमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि इस वीडियो में नंदी की मूर्ति को दूध पिलाते लोग दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। नंदी बाबा के दूध पीने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
क्षेत्र के टूक गांव में शिव मन्दिर में भक्त प्रतिदिन की भांति दर्शन करने पहुंचे थे मगर जब मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ की सवारी नंदी की प्रतिमा पर जल चढ़ाने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बताया कि जल नंदी ने पी लिया, फिर यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने घरों से जल व दूध लाकर नंदी को पिलाने लगे। राजू वैश्य निवासी टूक ने बताया कि जब इसकी जानकारी कुछ लोगों द्वारा मिली तो मौके पर पहुंचकर देखा तो नंदी की प्रतिमा पर जल व दूध पिलाने का सिलसिला जारी था। देखते ही देखते भारी संख्या में महिलाएं पहुंचने लगी और यह सिलसिला लगातार चल रहा है। यह शिव मन्दिर लगभग 300 वर्ष पुराना है।