गोलीकाण्ड में 3 नामजद तथा 1 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मालूम हो कि भदोही जनपद के गोपीगंज क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी सुशील पांडेय क्षेत्र के मिसिरपुर गांव निवासी राम आसरे मिश्र के घर आये थे। वे अपनी भांजी के जलालपुर क्षेत्र के वीरभानपुर राम आसरे मिश्र के पुत्र विनीत मिश्र के साथ जा रहे थे। उक्त स्थान पर दो बाइक से आये चार लोगों ने बाइक के आगे आकर रोक करके फायरिंग कर दिया। गोली सुशील पांडेय के दाहिने पैर में गोली लगी। घटना के बाद विनीत मिश्र की तहरीर पर अवनींद्र मिश्र, अजिताभ मिश्र पुत्रगण अवधेश मिश्र तथा राज उर्फ सिद्धार्थ पुत्र अजिताभ मिश्र तथा एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में लग गयी है। ज्ञात हो कि सुशील पांडेय मिसिरपुर गांव निवासी अमिताभ मिश्र के हत्यारोपी राजेन्द्र मिश्र के साले हैं। उक्त घटना में राजेंद्र मिश्र तथा उनके 3 पुत्र जिला कारागार में हैं। न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है।