पूविवि में 28 को लगेगा रोजगार मेला
https://www.shirazehind.com/2023/07/28.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के निर्देशन में विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट के लिये नई पहल शुरू की है। इसके लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में 28 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कई महीनों से सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार विभिन्न विभागों के छात्रों की कमेटी बनाकर तैयारियों में लगे हुए हैं। इस संबंध में कंपनियों से कैसे रूबरू हो, विद्यार्थी को इसका प्रशिक्षण दिया गया। इस रोजगार मेले में बाइजूस, टोशा इंटरनेशनल, ड्यूरा टफ ग्लास प्राइवेट लिमिटेड, बटरफ्लाई लर्निंग, एल ड्राइव लैब्स सहित कई कम्पनियां छात्रों को रोजगार देने के लिये आ रही हैं।