सावन महोत्सव का आयोजन 27 जुलाई को, तैयारियां पूरी : डा. जाह्नवी श्रीवास्तव

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 27 जुलाई को सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

सावन महोत्सव में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ तरह- तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम की समन्वयक डा. जाह्नवी श्रीवास्तव के अनुसार स्टाल में लगने वाले हस्तनिर्मित वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र और महिला अध्ययन केन्द्र पर दिया जा रहा है।

 हस्तनिर्मित वस्तुओं में धूप, आचार, हैंडमेड झुमके, इयररिंग्स और राखी शामिल है। इसके साथ ही 2023 में हुए नगर निकाय चुनावों में विजयी जिले की सभी महिला प्रत्याशियों को सम्मानित किया जाएगा। इन सब के साथ ही सावन महोत्सव में शिव-पार्वती झांकी, पेड़ों की बारात एवं कजरी गायन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 

विश्वविद्यालय अपनी आसपास की संस्कृति और कलाओं को जिंदा रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम कर रही है ताकि विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर सके।

Related

जौनपुर 618026039377355634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item