गीतांजलि जौनपुर की 2 वर्षीय चयन प्रक्रिया सम्पन्न

जौनपुर। जनपद की ख्यातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीताजंलि की बैठक डा. ब्रम्हेश शुक्ल की अध्यक्षता में रविवार को बाबा श्री जागेश्वर नाथ मन्दिर में सम्पन्न हुई। बैठक में सरंक्षक मण्डल के सदस्यों ने राम नरायन सेठ 'मामाजी' के निधन के कारण रिक्त संरक्षक पद की पूर्ति हेतु शशी कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष के नाम की घोषणा किया। इसी क्रम में डा. ब्रम्हेश शुक्ल सहित उनके मंत्रीमण्डल का 2 वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने पर संरक्षक/चयन मण्डल सदस्यों द्वारा दो वर्षा के लिये पुनः डा. ब्रम्हेश शुक्ला को अध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं अमन सहगल महामंत्री, पवन सोनी कोषाध्यक्ष एवं अमरनाथ मोदनवाल को कार्यक्रम संयोजक चयनित किया। अध्यक्ष डा. ब्रम्हेश शुक्ला मंत्री मण्डल का विस्तार कर संरक्षण मण्डल को सौपेंगे। गीतांजलि जौनपुर के चयन प्रक्रिया पर उपस्थित समस्त सदस्यों ने प्रस्ताव व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राम प्रताप सोनी, ओम प्रकाश सोनी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, धीरेन्द्र दत्त चतुर्वेदी, शशी कुमार श्रीवास्तव, गौतम सोनी, रामसुभग सेठ, ऋषभ माली ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रामानन्द विश्वकर्मा, प्रदीप साहू, गोपाल विश्वकर्मा, गणेश मोदनवाल, अमित सोनी, रमन सोनी, संदीप सोनी, अमरनाथ गुप्ता, डा. रूप नारायण माली, कदम साहू, सूरज केशरी, नीरज शाह, आनन्द यादव, विवेक साहू, धर्मसेन सिंह, दिनेश सोनी, पवन सेठ, प्रमोद साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक महेन्द्र देव विक्रम ने किया। आभार महासचिव अमन सहगल ने व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 4976330451416136677

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item