10 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज
https://www.shirazehind.com/2023/07/10_26.html
मछलीशहर, जौनपुर। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रामानंद मिश्रा और उनके मातहतों द्वारा पूरे कस्बे में बीती रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 10 लोग कटिया से बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। नगर के महतवाना, सराय, सैयदगंज मंगल बाजार और कायस्थाना आदि मोहल्लों में बीती देर रात तक विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करती रही। सभी के खिलाफ विद्युत चोरी की धाराओं में विभाग ने मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी एसके सिंह, अवर अभियन्ता अभिषेक केशरवानी, लाइनमैन हुबलाल गुड्डू, राजेश, धर्मेंद्र, सुरजीत आदि मौजूद रहे।