तत्काल डाटा अपलोड कराया जाय : D.M

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं राजस्व संबंधित अन्य  महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक संपन्न हुई।

          बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन, अभिलेखों के डायनामिक लिंकिंग के साथ किसानों का डेटाबेस, ग्राम मानचित्र का भू-संदर्भ, जीआईएस रियल टाइम क्रॉप सर्वे,  प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना, इंप्लीमेंटिंग कमेटी आदि की समीक्षा की ।
             पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जिन किसानों का तहसील स्तर पर ओपन सोर्स का डाटा भूलेख अंकन की वजह से लंबित है तत्काल उनका डाटा अपलोड कराया जाय यह निर्देश जिलाधिकारी ने दिया गया।
         इसके साथ ही डीएम ने उपजिलाधिकारियों से एग्रीकल्चर सेंसस, वरासत, धारा 24, निस्तारित प्रकरण आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि  वे स्वयं इसकी समीक्षा करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही दैवी आपदा में होने वाली जनहानि की दशा में उप जिलाधिकारी स्वयं जाए या अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर राहत वितरण सुनिश्चित कराएं। किसी भी महत्वपूर्ण त्यौहार या आयोजन के पश्चात एक  ब्रीफ नोट तैयार  करें जिससे पिछले आयोजन में हुई कमियों का पता लगाकर उन्हें सुधारा जा सके।
                  फूड  प्वाइजनिंग, संदिग्ध अवस्था में किसी की मृत्यु के  संदर्भ में कोतवाल या एस ओ त्वरित कार्रवाई कर इसका निस्तारण करें। भूमाफिया  से सम्बन्धित प्रकरण के मामले लंबित ना रहे इसलिए तहसीलवार गठित कमेटी द्वारा इसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
           इस बैठक में  मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, समस्त उप जिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6431914549056712621

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item