सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा : D.M

 जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपादित कराएं। इस हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि 15 जून को 55 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।


       उन्होंने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार आयोजक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को बनाया गया है। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि वह सावधानी व सतर्कता बनाए रखें। सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कराएं।
 
         जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्रों के आस-पास की फोटोकॉपी व स्कैनिंग की दुकानें बंद रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।

      जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिनको परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति है मात्र वही मोबाइल ले जा पाएंगे अन्य किसी को मोबाइल ले जाना अनुमन्य नहीं होगा।

      जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 15 जून को बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9ः00 से मध्यान्ह 12ः00 तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 2ः00 से 5ः00 बजे तक की होगी। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट की 3 प्रतियां होंगी, जिसमें से तृतीय प्रति परीक्षार्थी को ले जाने की अनुमति होगी।

      उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र बुकलेट परीक्षार्थी को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा समय प्रारंभ होने से 01 घंटा पूर्व प्रवेश की अनुमति होगी तथा परीक्षा कक्ष में प्रवेश की 15 मिनट पूर्व अनुमति होगी। जनपद में धारा 144 लागू रहेगा।

       इस अवसर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट,  समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, केंद्र व्यवस्थापक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 2655900065036642661

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item