भाविप ने बेटी की शादी के लिये दिया उपहार
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_968.html
जौनपुर। हिन्दू धर्म के 16 प्रमुख संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार विवाह है। समाज के निर्धन परिवारों की कन्याओं का विवाह भारत विकास परिषद सरल विवाह प्रकल्प के अन्तर्गत भारत विकास परिषद् द्वारा जरुरतमन्द परिवार की बेटी की शादी के लिये अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एवं प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरि के नेतृत्व में शादी में व्यय होने वाली धनराशि एवं आवश्यक सामग्री को परिषद परिवार के सहयोग से बिटिया की शादी की पूर्व संध्या पर उपहार स्वरूप डबल बेड, गद्दा, तकिया, चादर, बेडसीट, सिंगारदान, आलमारी, अटैची, फर्राटा, दो घड़ी, 4 सेट साड़ी, कुर्सी टेबल, डिनर सेट, मेकअप सामान, कुकर, आयरन, बिछिया, वाटर कूलर, गले का सेट, बाल्टी, दीवाल घड़ी आदि गृहस्थी के सामानों के साथ नकद 5100 रूपये दिया गया। इस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव जिला समन्वयक, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल, श्वेता अग्रहरि महिला संयोजिका, डा. गौरव प्रकाश मौर्य, विक्रम गुप्ता, सत्येन्द्र अग्रहरि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग प्रचारक रामेश्वर सिंह, प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय ने बिटिया को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।