विभिन्न योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाना हर अधिकारी की जिम्मेदारी: बीपी सरोज

जौनपुर। सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना सहित समस्त योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ दिलवाना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है तथा इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उक्त बातें धर्मापुर ब्लॉक के शहीद हाल में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन को सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर संबोधित करते हुए मछली शहर सांसद बीपी सरोज ने कही।

इस दौरान सम्मेलन में आए लाभार्थियों से संवाद करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे शौचालय, उज्जवला, किसान सम्मान निधि, तीन तलाक कानून, हर घर नल से जल, आयुष्मान कार्ड इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि केंद्र सरकार अब हर ब्लाक में जन औषधि केंद्र भी खोलेगी जिससे लोगों को बेहद सस्ती दर पर दवाई मिलेंगी। तत्पश्चात उन्होंने सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर ब्लॉक परिसर में पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम का संचालन उमेश सिंह ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, बीडीओ काशी नाथ सोनकर, बृजेश सिंह, मनोज दूबे, अजय पाल, बृज नारायण दूबे, चन्द्र शेखर निषाद, उमेश सिंह, विकास सिंह, अभिमन्यु सिंह, भोला मौर्या आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7923052337958283075

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item