क्या जानवर ....क्या इंसान.... भीषण गर्मी से हर कोई परेशान

जौनपुर। तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप से इस समय इंसान और जानवर हर कोई परेशान है।तेज धूप और लू के थपेड़ो से बचने के लिये दोपहर होते-होते इंसान घरों में शरण ले लेते हैं।पशु पक्षी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं।गर्मी से निजात पाने के लिए इंसान और जानवर सभी  प्रयासरत हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी का  सुबह सात बजे का दृश्य है जहां दिन चढ़ने पर धूप निकल आई है।ऊपर से तीक्ष्ण धूप के बावजूद जमीन की नमी से कुत्तों को ऐसी तरावट मिल रही हैं कि ऊपर की धूप बेअसर है।पूरी रात सोने के बावजूद कुत्तों की निद्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है।तेज धूप धान के अंकुरण पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।धान की नर्सरी में बराबर नमी बनाय रखने के लिए बार- बार सिंचाई की जरूरत पड़ रही हैं।प्यास से व्याकुल आवारा पशु और नीलगाय सुबह-शाम मौका मिलने पर पानी पीने के लिए धान की नर्सरी पर हमलावर होते हैं।किसान इनसे बचने के लिए धान की नर्सरी डालने से पहले ही खेत में बाड़ लगा देते हैं लेकिन कुत्ते आकार में छोटे होने के कारण बाड़ में आसानी से घुस जाते हैं ।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के किसान शेर बहादुर सिंह कहते हैं कि सारे जानवरों पर तो कुछ नियन्त्रण है लेकिन धान की नर्सरी डालने पर कम से कम एक सप्ताह जमकर रखवाली करनी पड़ती है मौका मिलते ही कुत्ते नर्सरी में घुसकर पानी पीते हैं और नहाते हैं तथा लोटपोट कर नर्सरी को नष्ट कर देते हैं लेकिन वह आगे मुस्कराते हुए कहते हैं कि गर्मी से बचने के लिए उनके पास इससे अच्छा विकल्प भी तो  नहीं है।

Related

जौनपुर 2621590269108408822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item