मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्या आशालता वर्मा का निधन
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_887.html
जौनपुर । मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती आशालता वर्मा ( 87 ) वर्ष का बीती रात निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार नगर के रामघाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र के डी वर्मा ने दी है। आशालता के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का उनके आवास बीआरपी इंटर कॉलेज के सामने ताता लगा हुआ है।
मालूम हो कि स्व0 आशालता बीआरपी इंटर कॉलेज जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रघुवीर प्रसाद वर्मा की बहू व वासुदेव वर्मा प्रवक्ता रामनिरंजन इंटर कॉलेज की पत्नी थी। उनके दो पुत्र व दो पुत्री है। बड़ी पुत्री डॉक्टर सुचिता श्रीवास्तव मालटारी डिग्री कॉलेज आजमगढ़ में प्रवक्ता है, बड़े पुत्र डॉक्टर कृष्णदेव वर्मा जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।